वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाये: यूपी मुख्य सचिव

By भाषा | Published: November 5, 2019 05:50 AM2019-11-05T05:50:05+5:302019-11-05T05:50:05+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य के मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में बढ़ते हुये वायु प्रदूषण को रोकने हेतु पराली जलाने पर रोक के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।

To prevent air pollution, instructions to stop burning stubble should be strictly followed: UP Chief Secretary | वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाये: यूपी मुख्य सचिव

वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पराली जलाने पर रोक के निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाये: यूपी मुख्य सचिव

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने राज्य के मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में बढ़ते हुये वायु प्रदूषण को रोकने हेतु पराली जलाने पर रोक के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये।

मुख्य सचिव तिवारी ने कहा कि आगामी रबी की फसल में बेसहारा जानवरों से क्षति होने की शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारी नियत कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करायी जाये। मुख्य सचिव ने आगामी शीत ऋतु को देखते हुये निराश्रित लोगों को ठण्ड से बचाने हेतु उनके लिये कम्बल क्रय करने की प्रक्रिया नियमानुसार यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार रैन बसेरों का निर्माण कराकर यह सुनिश्चित कराया जाये कि प्रदेश में खुले स्थान पर सड़क पर या सड़क के किनारे कोई भी व्यक्ति सोने हेतु विवश न होने पाये। 

Web Title: To prevent air pollution, instructions to stop burning stubble should be strictly followed: UP Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे