राजस्थान में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी ‘आप’

By भाषा | Updated: August 8, 2021 20:22 IST2021-08-08T20:22:28+5:302021-08-08T20:22:28+5:30

To increase its strength in Rajasthan, 'AAP' will organize the first divisional level worker's conference | राजस्थान में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी ‘आप’

राजस्थान में अपनी ताकत बढ़ाने के लिए पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी ‘आप’

जयपुर, आठ अगस्त आम आदमी पार्टी (आप) ने राजस्थान में अपनी राजनीतिक ताकत बढ़ाने का फैसला किया है, जिसके तहत उसका पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन गंगानगर में आयोजित होगा।

‘आप’ के प्रदेश सह प्रभारी खेमचंद जागीरदार ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए गंगानगर में पहला संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन करने का फैसला किया है। इस सम्मेलन को पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रभारी और सांसद संजय सिंह संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है और इसके लिए जयपुर में रविवार को संपन्न दो दिवसीय राज्य स्तरीय मंथन कार्यक्रम में फीड बैक लिया गया। उन्होंने कहा कि दो दिन में प्रदेश कार्यकारिणी समेत सभी जिला कार्यकारिणियों एवं विभिन्न प्रकोष्ठों के कामकाज की समीक्षा की गई। पार्टी ने तय किया है कि जल्द ही जरुरत के मुताबिक इन अग्रिम संगठनों का पुनगर्ठन किया जाएगा।

जागीरदार ने आरोप लगाया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली सरकार जनता को लूटने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त पार्टी की मांग है कि दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान की स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं में बदलाव किया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: To increase its strength in Rajasthan, 'AAP' will organize the first divisional level worker's conference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे