तमिलनाडु, 15 मई: तमिलनाडु बोर्ड हर साल मार्च से अप्रैल के बीच TN बोर्ड के 12वीं/HSC (+2) की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इस वर्ष भी तमिलनाडू बोर्ड ने 12वीं/HSC (+2) की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई जो 6 अप्रैल तक आयोजित हुई। एग्जाम के बाद बोर्ड के 12वीं/HSC (+2) के छात्रों के रिजल्ट (TN +2 Result 2018 / TN HSC Result 2018) के दिन करीब आ गए है। छात्रों को बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन बोर्ड कल यामी 16 मई को बोर्ड के 12वीं/HSC (+2) के रिजल्ट (Tamil Nadu 12th Result 2018) जारी करेगा। यह रिजल्ट छात्र तमिलनाडु बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट tnresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।
बता दें कि इस साल तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (+2) के एग्जाम 1 मार्च से शुरू हुई जो 6 अप्रैल तक चली। इस बार लगभग 8.66 लाख छात्रों ने तमिलनाडु 12वीं/HSC (+2) एग्जाम के लिए रजिस्टर्ड किए थे। पूरे राज्य में लगभग 2794 परीक्षा केंद्र मुहैया कराई गई थी। बताया जा रहा है कि इस साल के रिजल्ट 16 मई को घोषित हो सकते हैं। साल 2017 में तमिलनाडु बोर्ड 12वीं/HSC (TN +2 Results) के रिजल्ट 12 मई और 2016 में 17 मई को जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें - RBSE 10th Result 2018 Rajasthan Board: BSER Ajmer 10वीं के रिजल्ट जल्द जारी होंगे, कहा और कैसे देखे रिजल्ट
TN HSC Result 2018 इन स्टेप्स से देखें छात्र ऐसे देखें अपने रिजल्ट
1. छात्र सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए इन आधिकारिक tnresults.nic.in पर लॉग इन करें।2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट ( TN +2 Result 2018) का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
तमिलनाडु बोर्ड के बारे में
फरवरी 1975 में सरकारी परीक्षा निदेशालय एक को अलग निदेशालय के रूप में गठित किया गया था। 1980 में, उसने एचएससी परीक्षा शुरू की। हर साल, लगभग 7 लाख छात्र टीएन बोर्ड एसएसएलसी परीक्षा और टीएन बोर्ड एचएससी परीक्षा दोनों के लिए उपस्थित होते हैं।