Cyclone Fani: पीए नरेंद्र मोदी के चक्रवात फोनी की जानकारी राज्यपाल से लेने पर तृणमूल ने बोला हमला

By भाषा | Published: May 5, 2019 06:54 AM2019-05-05T06:54:06+5:302019-05-05T06:54:06+5:30

तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘यह संघीय ढांचे पर हमला है और संविधान से विचलन है। राज्यपाल को फोन करके उन्होंने भाजपा के नेता के रूप में कार्य किया है और देश के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं।

TMC slams PM Narendra Modi as he takes info about Cyclone Fani from Governor | Cyclone Fani: पीए नरेंद्र मोदी के चक्रवात फोनी की जानकारी राज्यपाल से लेने पर तृणमूल ने बोला हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

तृणमूल कांग्रेस ने चक्रवात फोनी के चलते जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बजाय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और आरोप लगाया कि मोदी देश के संघीय ढांचे का सम्मान नहीं करते हैं।

तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘यह संघीय ढांचे पर हमला है और संविधान से विचलन है। राज्यपाल को फोन करके उन्होंने भाजपा के नेता के रूप में कार्य किया है और देश के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं। वह हमारे लोगों के जनादेश को कैसे नकार सकते हैं? ममता बनर्जी बंगाल की निर्वाचित मुख्यमंत्री हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

तृणमूल के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए राज्यपाल को फोन किया,इससे हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन केवल मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के अधिकारी ही उन्हें जमीनी स्तर की असली तस्वीर बता सकते हैं।’’ उन्होंने कहा कि यह केवल दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की नजर में इस देश के संघीय ढांचे के लिए कोई सम्मान नहीं है।

संघीय ढांचे में प्रधानमंत्री को जमीनी हालात के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री को फोन करना चाहिए। लेकिन इस मसले पर राजनीति करने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को फोन नहीं करने का फैसला किया। 

Web Title: TMC slams PM Narendra Modi as he takes info about Cyclone Fani from Governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे