टीएमसी ने होर्डिंग लगाने को लेकर टैगोर के जन्मस्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: December 21, 2020 01:28 AM2020-12-21T01:28:53+5:302020-12-21T01:28:53+5:30

TMC protests outside Tagore's birthplace over hoarding | टीएमसी ने होर्डिंग लगाने को लेकर टैगोर के जन्मस्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

टीएमसी ने होर्डिंग लगाने को लेकर टैगोर के जन्मस्थान के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

कोलकाता, 20 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर वाले फ्लेक्स होर्डिंग लगाने के विरोध में रवीन्द्रनाथ टैगोर की जन्मस्थली जोरासांको के बाहर तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने रविवार को एक दिवसीय धरना दिया। इन होर्डिंग में शाह की तस्वीर को टैगोर की तस्वीर से ऊपर लगाया गया था, जिसको लेकर विवाद पैदा हो गया।

मुख्य द्वार के सामने एक मंच पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने नोबेल पुरस्कार विजेता द्वारा लिखे गए गीत गाए, जबकि पार्टी के कार्यकर्ता तख्तियों के साथ खड़े थे, जिन पर लिखा था कि "बाहरी लोगों द्वारा टैगोर का अपमान स्वीकार नहीं करेंगे।"

तृणमूल नेता एवं मंत्री शशि पांजा ने कहा, "भाजपा द्वारा शांति निकेतन और बोलपुर में ऐसे होर्डिंग लगाने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है, और इससे टैगोर को अपमानित किया गया है।"

भाजपा नेता प्रताप बनर्जी ने इसके जवाब में कहा कि उनकी पार्टी इस तरह के होर्डिंग लगाने में शामिल नहीं है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओं का कृत्य है।

बनर्जी ने यह भी कहा कि भाजपा बंगाल की सांस्कृतिक विरासत और महान विभूतियों का बहुत सम्मान करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC protests outside Tagore's birthplace over hoarding

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे