टीएमसी ने नंदीग्राम सीट पर दोबारा मतगणना कराने की मांग की

By भाषा | Published: May 2, 2021 10:59 PM2021-05-02T22:59:49+5:302021-05-02T22:59:49+5:30

TMC demands re-counting of Nandigram seat | टीएमसी ने नंदीग्राम सीट पर दोबारा मतगणना कराने की मांग की

टीएमसी ने नंदीग्राम सीट पर दोबारा मतगणना कराने की मांग की

कोलकाता, दो मई तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम सीट पर पुन: मतगणना की मांग करते हुए मतों की गिनती में कई अनियमितताओं का आरोप लगाया है। इस सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव लड़ा है।

अनाधिकारिक सूत्रों के अनुसार बनर्जी को भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने करीब 1,700 वोटों से हरा दिया है। हालांकि निर्वाचन आयोग ने परिणाम की पुष्टि नहीं की है।

सूत्रों के अनुसार टीएमसी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर उनसे दोबारा मतगणना का अनुरोध किया है।

पार्टी ने ईवीएम से छेड़छाड़ और कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि समय समय पर मतगणना की प्रक्रिया रोकी गई और निर्वाचन आयोग को इसकी जानकारी तक नहीं दी गई।

पार्टी ने पत्र में आरोप लगाया कि बनर्जी के पक्ष में पड़े वैध मतों को रद्द कर दिया गया जबकि भाजपा के पक्ष में डाले गए अवैध मतों की गणना की गई।

टीएमसी ने दोबारा मतगणना करवाने से इनकार के निर्वाचन अधिकारी के निर्णय को ''कानूनी रूप से गलत और पक्षपाती'' बताया।

एक अधिकारी ने कहा, ''हम मामले को देख रहे हैं। जल्द ही कोई फैसला लिया जाएगा।''

इस बीच, शुभेंदू अधिकारी ने ट्वीट कर नंदीग्राम के लोगों का आभार प्रकट किया।

अधिकारी ने लिखा, ''प्यार, विश्वास, आशीर्वाद और समर्थन प्रदान करने तथा मुझे अपना प्रतिनिधि चुनने के लिये नंदीग्राम की जनता का आभार। मैं उनकी सेवा करने और उनके कल्याण के लिये काम करते रहने का वादा करता हूं। मैं आपका आभारी हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TMC demands re-counting of Nandigram seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे