‘टाइम्स नाउ नवभारत’ का प्रसारण एक अगस्त से शुरू होगा

By भाषा | Updated: July 30, 2021 16:46 IST2021-07-30T16:46:31+5:302021-07-30T16:46:31+5:30

'Times Now Navbharat' to start airing from August 1 | ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ का प्रसारण एक अगस्त से शुरू होगा

‘टाइम्स नाउ नवभारत’ का प्रसारण एक अगस्त से शुरू होगा

नयी दिल्ली, 30 जुलाई ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी के समाचार चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ का प्रसारण रविवार से शुरू होने जा रहा है।

नेटवर्क ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि चैनल की टैग लाइन ‘‘अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत’’ होगी जिसे गीतकार प्रसून जोशी ने लिखा है। नेटवर्क ने यह भी बताया है कि चैनल की कमान प्रधान संपादक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नविका कुमार के हाथ में होगी।

नेटवर्क का कहना है कि वह चैनल पर ऐसे मुद्दों पर फोकस करेगा जो सीधे लोगों को प्रभावित करते हैं। नेटवर्क के मुताबिक, वह चैनल पर शाम पांच बजे से रात 10 बजे के बीच कई विशेष कार्यक्रम पेश करेगा जिनमें ‘राष्ट्रवाद’, ‘लोग तंत्र’ और ‘न्यूज़ की पाठशाला’ आदि शामिल हैं।

टाइम्स नेटवर्क के प्रबंधक निदेशक एवं सीईओ एमके आनंद ने कहा, “हमारा मानना है कि खबरों में समाज में बदलाव लाने और उसे बेहतर बनाने के लिए प्रभाव पैदा करने की शक्ति होती है। ’टाइम्स नाउ’ नवभारत पर हम बदलाव को प्रेरित करने वाले समाचार पेश करेंगे।”

‘टाइम्स नेटवर्क’ ‘टाइम्स समूह’ का हिस्सा है जिसके तहत अंग्रेजी चैनल ‘टाइम्स नाउ’, हिंदी अखबार ‘नव भारत टाइम्स’, अंग्रेजी का समाचार पत्र ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ और ‘द इकॉनोमिक टाइम्स’ समेत अन्य मीडिया चैनल एवं अखबार आते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Times Now Navbharat' to start airing from August 1

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे