कुंभ समाप्त होने तक गढ़वाल आयुक्त कुंभ मेला क्षेत्र में ही कमान संभालेंगे

By भाषा | Updated: March 16, 2021 00:33 IST2021-03-16T00:33:33+5:302021-03-16T00:33:33+5:30

Till the end of Kumbh, the Garhwal commissioner will take command in the Kumbh Mela area itself | कुंभ समाप्त होने तक गढ़वाल आयुक्त कुंभ मेला क्षेत्र में ही कमान संभालेंगे

कुंभ समाप्त होने तक गढ़वाल आयुक्त कुंभ मेला क्षेत्र में ही कमान संभालेंगे

हरिद्वार, 15 मार्च कुंभ मेले में व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के लिए गढ़वाल आयुक्त रविनाथ रमन को कुंभ समाप्त होने तक मेला क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दिए गए हैं।

कुंभ के संबंध में हुई एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश पर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी आयुक्त को कुंभ मेले की समाप्ति तक मेला क्षेत्र में ही कैंप करने के निर्देश दिए गये हैं।

आदेश में कहा गया है कि हरिद्वार में रोजाना होने वाली गतिविधियों एवं कार्यों की रिपोर्ट मेला अधिकारी सहित तमाम अधिकारी सीधा आयुक्त को करेंगे।

माना जा रहा है कि मौजूदा मेला प्रशासन से मुख्यमंत्री रावत के खुश न होने के कारण आयुक्त को हरिद्वार में कैंप करने के लिए कहा गया है ।

इस संबंध में आयुक्त रमन ने कुंभ मेला अधिकारी को आदेश जारी कर उनसे हरिद्वार में मेला नियंत्रण भवन में कैंप कार्यालय स्थापित करने को कहा है।

आयुक्त की कुंभ में नई टीम भी तैनात होने जा रही है जिसमें आठ पीसीएस अधिकारियों को भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Till the end of Kumbh, the Garhwal commissioner will take command in the Kumbh Mela area itself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे