दुधवा बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद

By भाषा | Updated: September 26, 2021 14:50 IST2021-09-26T14:50:17+5:302021-09-26T14:50:17+5:30

Tigress's carcass recovered in Dudhwa Tiger Reserve | दुधवा बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद

दुधवा बाघ अभयारण्य में बाघिन का शव बरामद

लखीमपुर खीरी (उप्र)] 26 सितंबर लखीमपुर खीरी जिले के दुधवा बाघ अभयारण्य (डीटीआर) के मैलानी रेंज के छेदीपुर गांव के पास रविवार को एक बाघिन मृत पाई गई।

डीटीआर के क्षेत्र निदेशक संजय कुमार पाठक ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि गोला-पीलीभीत मार्ग के किनारे छेदीपुर गांव के पास बाघिन का शव बरामद किया गया जिसकी उम्र एक से दो साल के बीच बताई जा रही है।

पाठक ने बताया, ‘‘बाघिन के शरीर पर मामूली घर्षण को छोड़कर कोई स्पष्ट चोट का निशान देखने को नहीं मिला। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि बाघिन की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है।’’

हालांकि, क्षेत्र निदेशक ने कहा, ‘‘मौत के सही कारण का पता भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) बरेली के विशेषज्ञों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम जांच के बाद ही पता चलेगा। राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के दिशा-निर्देशों के अनुसार बाघिन के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tigress's carcass recovered in Dudhwa Tiger Reserve

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे