महाराष्ट्र के ताडोबा बाघ अभयारण्य में बाघ की मौत
By भाषा | Updated: February 9, 2021 22:09 IST2021-02-09T22:09:51+5:302021-02-09T22:09:51+5:30

महाराष्ट्र के ताडोबा बाघ अभयारण्य में बाघ की मौत
नागपुर, नौ फरवरी महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ताडोबा अंधारी बाघ संरक्षित क्षेत्र (टीएटीआर) के बफर रेंज में मंगलवार को क्षेत्रीय दबदबे के संघर्ष में एक बाघ मारा गया।
वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
टीएटीआर के मुख्य संरक्षक और फील्ड निदेशक जितेंद्र रामगांवकर ने बताया कि संरक्षित क्षेत्र के बफर रेंज मोहरली बफर रेंज के मुधोली बीट में लगभग तीन साल के बाघ टी-40 मृत पाया गया।
उन्होंने कहा कि मृत बाघ के शव से कोई अंग गायब नहीं है लेकिन उसके गले, चेहरे, पीठ और पीछे के पैरों पर जख्म के निशान हैं। बाघ शायद क्षेत्रीय विवाद में मर गया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सारी प्रक्रियाएं की जा रही हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।