सीधी (मप्र), 17 दिसंबर मध्यप्रदेश में सीधी जिले के जमदहा जंगल में बृहस्पतिवार को एक बाघ मृत पाया गया है।
क्षेत्रीय उप वन मंडलाधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि संजय राष्ट्रीय उद्यान से करीब 20 किलोमीटर दूर सामान्य वन मंडल सीधी के वन परिक्षेत्र चुरहट अंतर्गत ग्राम पंचायत गजरी से लगे जमदहा जंगल में बाघ का शव मिला है।
उन्होंने कहा कि बाघ के शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा और बाद में उनके द्वारा वन विभाग को इस संबंध में सूचना दी गई।
त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चलता है कि इस बाघ की मौत करीब तीन दिन पहले हुई होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।