सोनभद्र में कार पलटने से तीन युवकों की मौत, एक बच्चे समेत तीन घायल

By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:04 IST2021-03-13T19:04:02+5:302021-03-13T19:04:02+5:30

Three youths killed, three including a child injured in a car overturning in Sonbhadra | सोनभद्र में कार पलटने से तीन युवकों की मौत, एक बच्चे समेत तीन घायल

सोनभद्र में कार पलटने से तीन युवकों की मौत, एक बच्चे समेत तीन घायल

सोनभद्र (उप्र), 13 मार्च सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक कार के पलट जाने से उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक बच्‍चे समेत तीन लोग घायल हो गये हैं।

थाना चोपन के प्रभारी निरीक्षक नवीन तिवारी ने बताया कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार की दोपहर दो बजे तेलगुड़वा पेट्रोल पंप के पास एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे खाई में पलट गई। घटना के वक्त कार में छह लोग मौजूद थे। सभी घायलों को उपचार हेतु निजी अस्पताल ले जाया गया। कार में सवार अश्विनी (26), बसंत (28), प्रियांशु (18) की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई और मिट्ठू (21) पिंकू (25) को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार में सवार छह वर्षीय रौनक को खरोंच आई हैं। सभी लोग तेलगुड़वा के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि कार सवार लोग आपस में बात कर रहे थे तभी बच्चे ने कार की स्टेयरिंग पकड़ ली और तेज रफ्तार होने की वजह से कार अनियंत्रित होकर सीधे खाई में जा गिरी। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए तथा सभी घायलों को कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला और डाला स्थित निजी चिकित्सालय ले गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths killed, three including a child injured in a car overturning in Sonbhadra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे