कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के क्रम में डूबने से तीन युवकों की मौत
By भाषा | Updated: November 19, 2021 21:08 IST2021-11-19T21:08:46+5:302021-11-19T21:08:46+5:30

कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान के क्रम में डूबने से तीन युवकों की मौत
बेगूसराय, 19 नवंबर बिहार के बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बूढी गंडक के कालीघाट पर शुक्रवार को स्नान के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई।
नावकोठी थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि मृतकों में नावकोठी के वार्ड एक निवासी विक्की कुमार (20), राहुल कुमार (19) व शंकर मोची (35) शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों शव गोताखोर की मदद से नदी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।