मथुरा में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी तीन युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 8, 2021 11:07 IST2021-07-08T11:07:12+5:302021-07-08T11:07:12+5:30

Three youths arrested for raping minor in Mathura | मथुरा में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी तीन युवक गिरफ्तार

मथुरा में नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी तीन युवक गिरफ्तार

मथुरा, आठ जुलाई उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुलिस ने एक किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म तथा पोक्सो कानून के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

बरसाना थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर आजाद पाल सिंह ने बताया कि एक जुलाई को गांव के तीन युवक अजय, श्रीकृष्ण उर्फ कन्हैया तथा वीरेश अपने ही गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गए थे। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गोवर्धन से किशोरी को बरामद कर लिया तथा उनसे 90 हजार 600 रुपये भी बरामद किए। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। किशोरी को मजिस्ट्रेट ने नारी निकेतन भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि दो दिन बाद किशोरी की मेडिकल जांच करायी गयी और मजिस्ट्रेट के समक्ष धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सामूहिक दुष्कर्म तथा बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youths arrested for raping minor in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे