दलित छात्रा के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 19, 2021 11:52 IST2021-01-19T11:52:29+5:302021-01-19T11:52:29+5:30

Three youth arrested for murdering Dalit girl after raping her | दलित छात्रा के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

दलित छात्रा के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या के मामले में तीन युवक गिरफ्तार

महोबा (उप्र) 19 जनवरी जिले के बेलाताल कस्बे में एक दलित छात्रा के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

कुलपहाड़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवींद्र तिवारी ने बताया कि शनिवार को बेलाताल कस्बे की 12वीं कक्षा की दलित छात्रा (18) का शव एक पेड़ से लटका मिला था। लड़की की मां की शिकायत पर बेलाताल कस्बे के ही तीन युवक रोहित, भूपेंद्र और तरुण के खिलाफ अपहरण, सामूहिक बलात्कार, हत्या और अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर, उन्हें गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि फिलहाल मामले की जांच कुलपहाड़ के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शनिवार शाम करीब सात बजे बेलाताल कस्बे के करारीपुरा मोहल्ले की 12वीं कक्षा की दलित छात्रा का शव कस्बे से कुछ दूर छैमाही देवी मंदिर के पास एक पेड़ से लटका मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three youth arrested for murdering Dalit girl after raping her

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे