बांदा में बस-टेंपो हादसे में घायल तीन साल की बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या सात हुई

By भाषा | Updated: December 4, 2020 11:29 IST2020-12-04T11:29:20+5:302020-12-04T11:29:20+5:30

Three-year-old girl injured in bus-tempo crash in Banda, seven dead | बांदा में बस-टेंपो हादसे में घायल तीन साल की बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या सात हुई

बांदा में बस-टेंपो हादसे में घायल तीन साल की बच्ची की मौत, मृतकों की संख्या सात हुई

बांदा (उप्र), चार दिसंबर उत्तर प्रदेश के बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम रोडवेज बस और टेंपो की भिड़ंत में घायल तीन साल की बच्ची की मौत होने से मृतकों की संख्या सात हो गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया, ‘‘रोडवेज बस और तिपहिया वाहन (टेंपो) की भिड़ंत में घायल हुई तीन साल की बच्ची शान्वी उर्फ शम्मी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बच्ची की मौत के बाद हादसे में मृतकों की संख्या सात हो गयी है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे जमालपुर गांव के पास हुए इस हादसे में पपरेन्दा गांव के रामाधीन (40), लालबहादुर सिंह (35), रामगोपाल (40), लूसन प्रजापति (40), बिन्दू (25) और टेंपो चालक महिंगाराम तिवारी (32) की मौके पर ही मौत हो गयी थी ।

एएसपी ने बताया, ‘‘दुर्घटना के बाद चालक रोडवेज बस लेकर बांदा आ गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-year-old girl injured in bus-tempo crash in Banda, seven dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे