भूमिगत रासायनिक टैंक की सफाई करने के दौरान तीन श्रमिकों की मौत

By भाषा | Updated: March 27, 2021 19:46 IST2021-03-27T19:46:46+5:302021-03-27T19:46:46+5:30

Three workers killed while cleaning underground chemical tanks | भूमिगत रासायनिक टैंक की सफाई करने के दौरान तीन श्रमिकों की मौत

भूमिगत रासायनिक टैंक की सफाई करने के दौरान तीन श्रमिकों की मौत

ठाणे, 27 मार्च महाराष्ट्र में ठाणे जिले के अम्बरनाथ शहर में बंद पड़ी एक रसायन फैक्टरी में अपशिष्ट ऑयल के भंडारण में इस्तेमाल किये जाने वाले भूमिगत टैंक की सफाई करने के दौरान शनिवार को तीन श्रमिकों की मौत हो गयी।

अम्बरनाथ निगम परिषद के मुख्य अग्निशमन अधिकारी यशवंत नलवाडे ने बताया कि तीनों ने कुछ अपशिष्ट हटाने के बाद दम घुटने की शिकायत की थी।

उन्होंने बताया कि आज सुबह टैंक के अंदर बेहोश होने से पहले श्रमिकों ने मिचली और चक्कर आने की शिकायत की थी। उनके अनुसार तीनों की पहचान बिदरेश साहनी (35), दिनेश साहनी (35) और इरशाद (30) के रूप में हुई है और वे मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र गोवंडी के रहने वाले थे।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को इन श्रमिकों को इस रासायनिक इकाई में सफाई के काम पर लगाया गया था और नियमों के विपरीत बिना किसी निगरानी के यह काम कराया जा रहा था।

पुलिस ने इस घटना के संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three workers killed while cleaning underground chemical tanks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे