पक्की दीवार के मलबे में दबकर तीन मज़दूरों की मौत

By भाषा | Published: February 28, 2021 10:17 PM2021-02-28T22:17:08+5:302021-02-28T22:17:08+5:30

Three workers died after being buried under the rubble of a concrete wall | पक्की दीवार के मलबे में दबकर तीन मज़दूरों की मौत

पक्की दीवार के मलबे में दबकर तीन मज़दूरों की मौत

महोबा (उप्र), 28 फरवरी उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के कीरत सागर इलाके में रविवार करीब आठ बजे रात में एक निर्माणाधीन मकान की पक्की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप कुमार दुबे ने बताया कि रविवार करीब आठ बजे कीरत सागर इलाके में भीम चौरसिया के निर्माणाधीन मकान की पक्की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर तीन मज़दूरों की मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि तीनों मजदूरों की उम्र 30 से 35 साल के बीच होगी, अभी उनकी पहचान नहीं हो पाई है और शवों को सरकारी अस्पताल में रखा गया है।

एसएचओ ने बताया कि मकान का निर्माण कार्य शाम में बंद होने के बाद मजदूर दीवार के बगल में बैठ गए, तभी अचानक दीवार गिर गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three workers died after being buried under the rubble of a concrete wall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे