तेंदुए की खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:29 IST2021-09-13T14:29:07+5:302021-09-13T14:29:07+5:30

Three wildlife smugglers arrested with leopard skin | तेंदुए की खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

तेंदुए की खाल के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़, 13 सितंबर वन्यजीव तस्करों की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस और वन विभाग की टीमों ने एक साधु सहित तीन संदिग्ध तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तेंदुए की दो खाल और भालू के दो पित्त बरामद किए हैं।

पिथौरागढ़ के वन प्रभागीय अधिकारी विनय भार्गव ने बताया कि जिले के धारचूला क्षेत्र के खुमटी गांव के रहने वाले आन सिंह अल्मिया और त्रिलोक सिंह के पास से तेंदुए की एक खाल और भालू के दो पित्त बरामद किए गए जबकि जिला मुख्यालय के पास माद गांव में खाफलानी आश्रम के बाबा चंदन गिरि के कब्जे से तेंदुए की एक खाल और उसके दो कैनाइन तथा 11 अन्य दांत बरामद हुए।

रविवार रात तीनों को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें वन्यजीव सरंक्षण अधिनियम 1972 के तहत जेल भेज दिया गया। वन अधिकारी ने बताया कि बरामद तेंदुए की दोनों खालों की लंबाई दो मीटर से अधिक है जबकि भालू के पित्त का वजन 240 ग्राम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three wildlife smugglers arrested with leopard skin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे