दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तिपहिया वाहन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी:परिवहन विभाग

By भाषा | Updated: February 20, 2021 20:36 IST2021-02-20T20:36:51+5:302021-02-20T20:36:51+5:30

Three-wheeler's largest share in electric vehicle sales in Delhi: Transport Department | दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तिपहिया वाहन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी:परिवहन विभाग

दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में तिपहिया वाहन की सबसे बड़ी हिस्सेदारी:परिवहन विभाग

नयी दिल्ली, 20 फरवरी दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के मामले में पिछले साल अगस्त से तिपहिया वाहनों की सर्वाधिक हिस्सेदारी रही है। परिवहन विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि अगस्त 2020 में दिल्ली ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) नीति की शुरूआत होने के बाद से राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के मामले में सर्वाधिक हिस्सेदारी नये तिपहिया वाहनों की रही है। अगस्त से ऐसे कुल 5,534 नये वाहनों का पंजीकरण हुआ है।

विभाग के एक बयान के मुताबिक परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार जल्द ही ई-ऑटो(रिक्शा) के पंजीकरण को बढ़ावा देना शुरू करेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा सब्सिडी मुहैया करने के बाद ई-रिक्शा की कीमत 33 प्रतिशत तक घट गई है।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए आठ हफ्तों का ‘स्विच दिल्ली’ अभियान चला रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three-wheeler's largest share in electric vehicle sales in Delhi: Transport Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे