नोएडा (उप्र),11अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर जिले के विभिन्न स्थानों से तीन किशोरियां कथित तौर पर लापता हो गई हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी अपने घर से लापता है। उसके परिजनों ने एक युवक पर उसे अगवा करने का शक जाहिर करते हुए मामला दर्ज कराया है।
उन्होंने बताया कि किशोरियों के लापता होने की दो अन्य घटनाएं सेक्टर 39 और सेक्टर 18 की हैं।
पुलिस मामला दर्ज कर,जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।