मुंबई: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, NDRF ने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 25, 2018 04:57 IST2018-07-24T22:53:31+5:302018-07-25T04:57:37+5:30

हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेश शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। 

three storey building collapses in Bhiwandi mumbai | मुंबई: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, NDRF ने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

मुंबई: भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से एक की मौत, NDRF ने सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

नई दिल्ली, 25 जुलाईः महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार देर शाम एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां शहर के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे के चलते करीब आठ लोग मलवे में दब गए, जिनमें से सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि एक की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई, जिसके बाद टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेश शुरू किया। एनडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि तीन लोगों को स्थानीय लोगों की सहायता से बाहर निकाल लिया गया। 



आपको बता दें, अभी हाल ही में गाजियाबाद के मिसल गढ़ी इलाके में एक निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी थी। इसमें एक मजदूर की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे। आनन-फानन में पुलिस, अग्निशमक दल और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर मलबे से आठ लोगों को सुरक्षित निकाल लिया था। 

वहीं, इससे पहले ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में एक छह मंजिला निर्माणाधीन इमारत एक दूसरी पांच मंजिला इमारत पर गिर गयी थी। हादसे में नौ लोग मारे गए थे। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल थीं। इसके बाद नोएडा के सेक्टर 63 से एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने की खबर आई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: three storey building collapses in Bhiwandi mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे