गाजियाबाद में फाइनेंसर की हत्या के मामले में तीन बंदी

By भाषा | Updated: December 21, 2021 21:18 IST2021-12-21T21:18:02+5:302021-12-21T21:18:02+5:30

Three prisoners in Ghaziabad financier's murder case | गाजियाबाद में फाइनेंसर की हत्या के मामले में तीन बंदी

गाजियाबाद में फाइनेंसर की हत्या के मामले में तीन बंदी

गाजियाबाद (उप्र), 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद पुलिस ने एक फाइनेंसर (वित्त पोषण करने वाले) की हत्या करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, फाइनेंसर के एक आरोपी की पत्नी से कथित रूप से अवैध संबंध थे और इस वजह से हत्या की गई।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि डीएलएफ अंकुर विहार निवासी विकास उर्फ नीटू की सोमवार सुबह बाइक सवार हमलावरों ने तब गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह यहां पूजा कॉलोनी स्थित अपने दफ्तर जा रहा था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि मौका-ए-वारदात के नज़दीक लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज हासिल की गई जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लिया गया।

राजा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी मिंटू उर्फ सुरेश (33), हंसराज (40) और रोहित (19) ने विकास की हत्या करने की बात कबूल की और हत्या की वजह उसका मिंटू की पत्नी से अवैध संबंध बताया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी कुलदीप और चन्नू फरार हैं।

पुलिस ने बताया कि मिंटू को छह महीने पहले अपनी पत्नी के विकास के साथ रिश्ते के बारे में जानकारी मिली थी। उसने दोनों को एक-दूसरे से मिलने से मना किया था, लेकिन वे नहीं माने। पुलिस ने बताया कि इससे नाखुश मिंटू ने विकास के कत्ल की योजना बनाई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, विकास को आठ गोलियां मारी गई थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three prisoners in Ghaziabad financier's murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे