उत्तर प्रदेश के शामली में भाजपा नेता पर गोलीबारी की घटना को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: April 9, 2021 14:49 IST2021-04-09T14:49:58+5:302021-04-09T14:49:58+5:30

Three policemen suspended for shooting at BJP leader in Shamli in Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश के शामली में भाजपा नेता पर गोलीबारी की घटना को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश के शामली में भाजपा नेता पर गोलीबारी की घटना को लेकर तीन पुलिसकर्मी निलंबित

मुजफ्फरनगर, नौ अप्रैल (भाषाा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में एक भाजपा नेता पर हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में शुक्रवार को तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।

शामली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुकीर्ति माधव ने बताया कि विशेष अभियान समूह के हेड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल अंकुश कुमार और विकास को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया।

भाजपा नेता अश्विनी पंवार ने आरोप लगाया था कि मंगलवार की रात लगभग आठ बजे कुछ लोगों ने, संभवतः पुलिसकर्मियों ने, कांधला क्षेत्र में एक पेट्रोल पम्प के पास उनकी कार को घेर लिया और उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। घटना में वह बाल-बाल बच गए, जबकि उनके परिवार के एक सदस्य मनीष को हाथ पर गोली लगी।

भाजपा नेता ने पुलिस पर उन्हें हिरासत में प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three policemen suspended for shooting at BJP leader in Shamli in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे