उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो अन्य घायल
By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:45 IST2021-03-30T19:45:18+5:302021-03-30T19:45:18+5:30

उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो अन्य घायल
मुजफ्फरनगर, 30 मार्च उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार को बिजली के एक खंभे से एक कार के टकरा कर पलटने की घटना में वाहन में सवार पुलिस के तीन कांस्टेबल की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंसूरपुर-पुरबलियान मार्ग पर हुयी ।
नगर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने पीटीआई भाषा को बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले कांस्टेबलों की पहचान प्रदीप, नरेश एवं अजय के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।