गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 12, 2021 09:28 PM2021-07-12T21:28:37+5:302021-07-12T21:28:37+5:30

Three people including former MLA arrested in Ghaziabad murder case | गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत तीन लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पूर्व विधायक समेत तीन लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद, 12 जुलाई गाजियाबाद में 18 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सोमवार को बसपा के पूर्व विधायक और उसके भतीजे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को समीर नामक व्यक्ति का शव प्रीत विहार कॉलोनी के कब्रिस्तान के निकट मिला था।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने हरसांव में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि आरोपियों की पहचान अहद, मुरादनगर से बसपा के पूर्व विधायक और वर्तमान में भीम आर्मी पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर उर्फ ​​रावण से जुड़े वहाब चौधरी और आफताब के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से प्वाइंट 32 बोर की एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये हैं।

पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अहद ने पुलिस को बताया कि उसने शनिवार शाम समीर को अपने घर से कुछ खाने का सामान लेने के बहाने फोन किया और उसी रात 10 बजे उसने प्रीत विहार-1 कब्रिस्तान के पास अपने साथियों के साथ कथित तौर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

अहद ने पुलिस को बताया कि पिछले साल उसकी मां को उसके चरित्र पर संदेह के आधार पर जान से मार दिया गया था, जिसके बाद उसे समीर, उसके साथी शाहरुख, पिता आस मोहम्मद, सौतेली मां भूरी उर्फ ​​तबस्सुम के साथ मुराद नगर पुलिस ने जेल भेज दिया था।

अहद ने कहा कि अन्य लोगों को इस मामले में जमानत मिल गई जबकि उसका पिता अभी भी इस मामले में जेल में हैं।

उन्होंने पुलिस को बताया कि जमानत मिलने के बाद समीर को फिर से गैंगस्टर कानून के तहत जेल भेज दिया गया और डेढ़ महीने बाद जमानत मिल गई। उसने कहा कि उसके चाचा वहाब चौधरी ने उसे साथियों अनस, आफताब, नदीम उर्फ घोड़ा और बिलाल के साथ अपने घर पर बुलाया और कहा कि उनके पिता अभी भी जेल में हैं जबकि समीर और उनकी सौतेली मां खुलेआम घूम रहे हैं जिसके कारण उन्हें क्षेत्र में अपमान का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें समीर को मारने के लिए कहा।

उसने पुलिस को बताया, ''मेरे चाचा ने अपने बेटे आदिल को मुझे एक पिस्तौल देने का निर्देश दिया। पिस्तौल और कारतूस मिलने के बाद, मैंने और अनस ने समीर को बाहर खाने का झांसा दिया और उसकी हत्या कर दी।''

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people including former MLA arrested in Ghaziabad murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे