सिवनी (मप्र), तीन फरवरी उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले से कथित तौर पर लूटपाट करके कार से करीब पौने दो करोड़ रूपये नगद मुंबई ले जा रहे तीन लोगों को मध्यप्रदेश की पुलिस ने सिवनी में गिरफ्तार किया है।
सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि आरोपियों--सुनील वर्मा (35), ग्यास बाबू (42) और हरिओम यादव (38) को बुधवार को यहां जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से इन तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि ये तीनों आरोपी उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और लंबी पूछताछ के बाद उन्होंने करीब पौने दो करोड़ रूपये उत्तर प्रदेश के कौशांबी से लूटपाट करने की बात कबूली है।
उन्होंने कहा कि रविवार को कार के बोनट एवं सीट के नीचे छिपाकर 1.74 करोड़ रूपये उत्तरप्रदेश से मुंबई ले जाते समय तीनों को मध्यप्रदेश की सिवनी जिले में कुरई पास पुलिस ने गिरफ्तार किया और रूपये जब्त किये।
प्रतीक ने बताया कि इन तीनों ने हरिनाथ यादव के साथ मिलकर उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में चाचा का ढाबा के पास 30-31 जनवरी की रात नाटकीय रूप से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। हरिनाथ इस वारदात का मुख्य साजिशकर्ता एवं बनारस के सराफा व्यापारी का कर्मचारी है और वारदात के बाद से उत्तर प्रदेश पुलिस की गिरफ्त में है।
उन्होंने कहा कि हरिओम यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका भाई हरिनाथ यादव बनारस के सराफा व्यापारी के करोड़ों रूपये की नकदी को दिल्ली या मुंबई ले जाकर वहां से सोना-चांदी लेकर आता था। करोड़ों रूपये की नकद राशि को उड़ाने के लिए हरिनाथ के कहने पर हरिओम ने अपने दो साथियों सुनील वर्मा व ग्यास बाबू को वारदात को अंजाम देने योजना बनाई और मिलने वाली रकम में आपस में बराबर बांटने के लिए दोनों राजी हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।