हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नौका पलटने से तीन लोग डूबे, एक शव बरामद

By भाषा | Updated: December 8, 2020 22:36 IST2020-12-08T22:36:55+5:302020-12-08T22:36:55+5:30

Three people drowned when a boat capsizes in Himachal Pradesh's Una district, one dead body recovered | हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नौका पलटने से तीन लोग डूबे, एक शव बरामद

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में नौका पलटने से तीन लोग डूबे, एक शव बरामद

शिमला, आठ दिसंबर हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भाखड़ा झील में नौका पलट जाने से मंगलवार को तीन लोग डूब गए।

पुलिस ने बताया कि एक शव को निकाल लिया जबकि दो शवों की तलाश का काम चल रहा है। मृतक की पहचान मकरेरी गांव के दीपक (24) के तौर पर हुई ।

ऊना के पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम में तीन बजे के करीब सूचना मिली थी कि बंगाना थाना अंतर्गत बिहरू कलां में भाखड़ा झील में एक नौका डूब गयी।

उन्होंने बताया कि बंगाना तहसील के अलग-अलग गांवों के चार लोग नौका पर सवार थे। नुरगरी गांव का एक व्यक्ति जीवन कुमार (40) तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गया लेकिन तीन लोग डूब गए। उन्होंने बताया कि चुल्हारी गांव के अमन कुमार और थानाकलां गांव के करनैल उर्फ काला के शवों की तलाश की जा रही है ।

पुलिस ने यह नहीं बताया कि किस वजह से यह हादसा हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people drowned when a boat capsizes in Himachal Pradesh's Una district, one dead body recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे