तेलंगाना में नहर में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: February 10, 2021 18:56 IST2021-02-10T18:56:07+5:302021-02-10T18:56:07+5:30

Three people died after a car falls in a canal in Telangana | तेलंगाना में नहर में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

तेलंगाना में नहर में कार गिरने से तीन लोगों की मौत

हैदराबाद, 10 फरवरी तेलंगाना के वारंगल जिले में बुधवार को एक कार के नहर में गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना पर्वथागिरि मंडल में सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि कार में चार लोग सवार थे और एक दो पहिया वाहन से टक्कर से बचने की कोशिश के दौरान चालक कथित तौर पर वाहन से नियंत्रण खो बैठा और यह नहर में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को बचा लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला एक सरकारी विद्यालय में शिक्षक थी और वह विद्यालय जाने के लिए अपने घर से निकली थीं। अधिकारी ने बताया कि महिला ने कार चालक से उसे स्कूल तक छोड़ने के लिए मदद ली थी।

पुलिस ने बताया कि शवों को बरामद कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people died after a car falls in a canal in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे