ट्रक, जीप की टक्कर में पिता पुत्र सहित तीन लोंगों की मौत, दो घायल

By भाषा | Updated: May 19, 2021 12:24 IST2021-05-19T12:24:39+5:302021-05-19T12:24:39+5:30

Three people dead, two injured including father and son in truck, jeep collision | ट्रक, जीप की टक्कर में पिता पुत्र सहित तीन लोंगों की मौत, दो घायल

ट्रक, जीप की टक्कर में पिता पुत्र सहित तीन लोंगों की मौत, दो घायल

प्रतापगढ़ (उप्र), 19 मई जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के निकट मंगलवार की रात ट्रक और स्कार्पियो जीप के बीच हुई टक्कर में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हैं

पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बुधवार को बताया कि थाना कोतवाली लालगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर स्थित लीलापुर बाज़ार के निकट मंगलवार की रात ट्रक और स्कार्पियो जीप के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार चन्द्रिका प्रसाद यादव (68) और उसके बेटे कपिलदेव यादव (33) तथा सुरेश चन्द्र यादव (38) की मौके पर मौत हो गयी, जबकि जय प्रकाश यादव (22) और अनुग्रह नारायण यादव (32) गंभीर रूप से घायल हो गए।

तोमर ने बताया कि घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय लाया गया। उन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज भेज दिया।

मृतक और घायल जिला प्रयागराज के थाना सराय मामरेज क्षेत्र के बजती नेदुला के निवासी हैं।

हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर तीनो शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है । घटना के संबंध में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people dead, two injured including father and son in truck, jeep collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे