मुजफ्फरनगर (उप्र), आठ नंवबर उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के दालमंडी इलाके में तीन लोगों को क्रिक्रेट मैच में कथित रूप से सट्टा लगाने को लेकर गिरफ्तार किया गया है और एक घर से नकद जब्त किया गया है।
पुलिस ने बताया कि सट्टेबाजी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद छापा मारा गया और सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़ किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में मकान मालिक दीपक शर्मा, विकास शर्मा एवं शंजीत को गिरफ्तार किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।