बुराड़ी में गणतंत्र दिवस पर हिंसा के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 11, 2021 23:10 IST2021-02-11T23:10:25+5:302021-02-11T23:10:25+5:30

Three people arrested in Burari for violence on Republic Day | बुराड़ी में गणतंत्र दिवस पर हिंसा के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

बुराड़ी में गणतंत्र दिवस पर हिंसा के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 फरवरी उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम छापे के बाद तीन लोगों गुरजीत सिंह (34), गुरु प्रकाश (34) और राजेंद्र सिंह (41) को गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले पुलिस ने बुराड़ी में हिंसा के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर बुराड़ी इलाके में हिंसा के मामले में उत्तरी जिले की विशेष जांच टीम ने ये गिरफ्तारियां कीं।

अधिकारी ने बताया कि गुरु प्रकाश ओल्ड महावीर नगर का निवासी है जबकि दो अन्य भलस्वा डेयरी इलाके के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि हिंसा के दौरान आरोपियों द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गयी है।

विशेष प्रकोष्ठ ने लालकिले में हिंसा के ‘मुख्य साजिशकर्ता’ अभिनेता-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को सोमवार को गिरफ्तार किया था।

राष्ट्रीय राजधानी में 26 जनवरी के दिन हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने 120 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three people arrested in Burari for violence on Republic Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे