महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: March 11, 2021 00:34 IST2021-03-11T00:34:07+5:302021-03-11T00:34:07+5:30

महिला से सामूहिक बलात्कार के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार
पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 10 मार्च पीलीभीत जिले के पूरनपुर क्षेत्र में एक महिला को शराब पिलाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बताया कि दो दिन पहले एक महिला अपने मायके जा रही थी तभी उसी के गांव का पवन कुमार उसे मायके छोड़ने की बात कह कर उसे ले गया और रास्ते में शराब पिलाकर उससे दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि यह भी आरोप है कि उमेश तथा छोटे नामक दो अन्य युवकों ने भी महिला को सुनसान जगह पर ले जाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। उसके बाद वे तीनों उसे छोड़कर भाग गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।