पंजाब के रूपनगर जिले में बस से कुचलकर तीन पैदलयात्रियों की मौत

By भाषा | Updated: April 12, 2021 19:36 IST2021-04-12T19:36:27+5:302021-04-12T19:36:27+5:30

Three pedestrians killed after being crushed by a bus in Rupnagar district of Punjab | पंजाब के रूपनगर जिले में बस से कुचलकर तीन पैदलयात्रियों की मौत

पंजाब के रूपनगर जिले में बस से कुचलकर तीन पैदलयात्रियों की मौत

रूपनगर, 12 अप्रैल पंजाब में रूपनगर जिले के एक गांव में सोमवार को तेज रफ्तार बस से कुचलकर दो महिलाओं समेत तीन पैदल यात्रियों की मौत हो गयी।

पुलिस ने बताया कि आनंदपुर साहिब तहसील में भानूपाली गांव के समीप यह हादसा हुआ। हादसे के बाद चालक और संचालक राज्य परिवहन की बस को वहीं छोड़कर भाग गये। बस नांगल से चंडीगढ़ जा रही थी।

पुलिस तीनों पैदल यात्रियों को आनंदपुर साहिब सिविल अस्पताल ले गयी। अस्पताल के अनुसार दो की मौके पर ही मौत हो गयी थी जबकि तीसरे ने चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

एक मृतक की पहचान राजिंदर के तौर पर हुई है जबकि बाकी दो की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three pedestrians killed after being crushed by a bus in Rupnagar district of Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे