पलामू बाघ अभयारण्य में तीन नीलगायों की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत
By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:36 IST2021-08-17T21:36:54+5:302021-08-17T21:36:54+5:30

पलामू बाघ अभयारण्य में तीन नीलगायों की बिजली की तार की चपेट में आने से मौत
झारखंड के पलामू बाघ अभयारण्य में आज तीन नीलगायों की बिजली के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत हो गयी । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । पलामू बाघ रिजर्व के उप निदेशक आशीष कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र में छिपादोहर वन क्षेत्र में आज सुबह हुई। आशीष ने बताया कि बिजली का 1100 वोल्ट का तार जमीन से सिर्फ चार फीट ऊपर से गया हुआ था जिसके चलते वहां से गुजर रही नीलगाय के शरीर उसमें स्पर्श हो गया और घटना स्थल पर ही तीनों नीलगायों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पलामू बाघ अभयारण्य की ओर से विद्युत विभाग के विरुद्ध लापरवाही बरतने का मुकदमा वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत दर्ज कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।