रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन के साथ तीन नये शावक देखे गये

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:41 IST2021-10-31T20:41:49+5:302021-10-31T20:41:49+5:30

Three new cubs spotted with tigress in Ranthambore National Park | रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन के साथ तीन नये शावक देखे गये

रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन के साथ तीन नये शावक देखे गये

जयपुर, 31 अक्टूबर राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के चिंदवाडी लालपुरा क्षेत्र में टी 63 बाघिन के साथ तीन शावक देखे गये। इन तीन शावकों के साथ बाघों की संख्या बढ़कर 77 हो गई।

सहायक वन संरक्षक संजीव शर्मा ने बताया कि टी 63 बाघिन की शावकों के साथ की तस्वीर कैमरे में कैद हो गई है। टी 63 बाघिन ने तीसरी बार शावकों को जन्म दिया है। टी 63 बाघिन टी 19 बाघिन की बेटी है।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय उद्यान में अब 20 बाघ, 30 बाघिन और 27 अवयस्क और शावक सहित बाघों की संख्या 77 हो गई है।

इससे पूर्व टी 63 बाघिन ने 2015 में दो मादा शावक टी 93, टी 94 और 2018 में टी 120 और टी 121 नर शावक को जन्म दिया था।

पिछले माह सितंबर में जोन एक के तपकन सुल्तानपुर क्षेत्र में टी 105 बाघिन को तीन शावकों के साथ देखा गया था।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पार्क में तीन शावकों के दिखाई देन पर प्रसन्नता जाहिर की हैं।

गहलोत ने रविवार को ट्वीट में कहा, ‘‘ रणथम्भौर में तीन नए शावकों के साथ बाघिन टी 63 को देखना बहुत अच्छा लगा । शावकों के साथ बाघिन देखने लायक है। राजस्थान में वन्य जीवन फल फूल रहा है यह हमेशा एक अच्छा अहसास होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cubs spotted with tigress in Ranthambore National Park

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे