मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले आए

By भाषा | Published: November 30, 2020 11:01 AM2020-11-30T11:01:53+5:302020-11-30T11:01:53+5:30

Three new cases of Kovid-19 occurred in Mizoram | मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले आए

मिजोरम में कोविड-19 के तीन नए मामले आए

आइजोल, 30 नवंबर मिजोरम में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से तीन और व्यक्तियों को संक्रमित पाया गया, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,826 हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि नए मामले आइजोल जिले से सामने आए हैं।

उन्होंने बताया कि तीनों मरीज एक ही परिवार के हैं और उन सभी में कोविड-19 के लक्षण हैं।

अधिकारी के अनुसार, राज्य में वर्तमान में 381 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि अब तक 3,440 लोग बीमारी से उबर चुके हैं।

राज्य में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 89.92 प्रतिशत है।

आइजोल जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 2,581 मामले सामने आए हैं, जो कि राज्य के कुल 3,826 मामलों का 67.46 प्रतिशत है। इसके बाद लुंगलेई जिले में अब तक 317 मामले सामने आए हैं।

मिजोरम के 11 जिलों में से हनाहथियाल और खावजोल जिले अभी कोविड-19 मुक्त हैं।

मिजोरम में अब तक कोविड-19 से पांच मौतें हुई हैं।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 1,49,379 नमूनों की जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three new cases of Kovid-19 occurred in Mizoram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे