छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया समर्पण

By भाषा | Updated: March 28, 2021 16:24 IST2021-03-28T16:24:11+5:302021-03-28T16:24:11+5:30

Three Naxalites surrendered in Dantewada, Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया समर्पण

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में तीन नक्सलियों ने किया समर्पण

रायपुर, 28 मार्च छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में रविवार को तीन नक्सलियों ने समर्पण कर दिया जिनमें से एक के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि उक्त नक्सली जिले के कटेकल्याण क्षेत्र में सक्रिय थे और उन्होंने माओवादियों की खोखली विचारधारा से निराश होकर तथा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे पुनर्वास अभियान से प्रेरित होकर समर्पण कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि तीन में से एक नक्सली बुधराम कवासी (24) कमांडर था और वह सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कई घटनाओं में शामिल था और माओवादी पर्चे तथा पोस्टर लगाने का काम करता था। पल्लव ने कहा कि कवासी के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।

उन्होंने कहा कि समर्पण करने वाले दो अन्य नक्सलियों की पहचान कोसा उर्फ खुटा कवासी (22) और लखमा राम कश्यप (22) के रूप में की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Naxalites surrendered in Dantewada, Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे