कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 6, 2021 13:23 IST2021-12-06T13:23:17+5:302021-12-06T13:23:17+5:30

Three motorcycle riders died in car collision | कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश), छह दिसंबर सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुड़वार थाना क्षेत्र के मौहरिया भंडरा परशुरामपुर निवासी विनोद निषाद (20) अपनी बुआ पुष्पा देवी (36) पत्नी चंदन और बेटियों आरती (आठ) और नैन्सी (दो) को लेकर एक रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में शामिल होने के लिये गए हुए थे। वहां से वे सभी सोमवार की सुबह वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में बल्दीराय थाना क्षेत्र के चक्कारी भीट गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

इस घटना के बाद अनियंत्रित कार भी खड्ड में पलट गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार विनोद और पुष्पा देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आस-पास के लोगों ने बालिका आरती को तुरंत अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। नैन्सी बाल-बाल बच गई। वहीं, खड्ड में पलटने के बाद कार सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए।

थानाध्यक्ष बल्दीराय प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और कार चालक की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three motorcycle riders died in car collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे