चेन्नई, चार जनवरी तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को यहां कहा कि ब्रिटेन से लौटे तीन और लोग कोरोना वायरस के नए स्वरूप (स्ट्रेन) से संक्रमित पाए गए हैं। उनके जीनोम के विश्लेषण से इसकी पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर चार हो गई है।
इससे पहले हाल ही में ब्रिटेन से यहां लौटा एक युवक कोरोना वायरस के नए स्वरूप से संक्रमित पाया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।