राजस्थान के बारां में तीन नाबालिग भाई-बहन नदी में डूबे

By भाषा | Updated: September 13, 2021 14:44 IST2021-09-13T14:44:41+5:302021-09-13T14:44:41+5:30

Three minor siblings drown in river in Rajasthan's Baran | राजस्थान के बारां में तीन नाबालिग भाई-बहन नदी में डूबे

राजस्थान के बारां में तीन नाबालिग भाई-बहन नदी में डूबे

कोटा, 13 सितंबर राजस्थान के बारां जिले के एक गांव के पास परवन नदी में डूबे तीन नाबालिग भाई-बहनों के शव सोमवार सुबह बरामद किए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डीएसपी अंता जिनेंद्र जैन ने कहा कि बारां सदर थाना क्षेत्र के बैंगनी गांव के कौशल नाथ (14), कशिश (10) और सोनाक्षी (5) रविवार को अपने पिता भरतराज नाथ के साथ आसन गांव में नदी के किनारे स्नान करने गए थे, जब वे तेज धारा में बह गए।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को आसन गांव के पास नदी से शवों को निकाला गया और पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया।

डीएसपी ने कहा कि आगे की जांच के लिए सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three minor siblings drown in river in Rajasthan's Baran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे