सहारनपुर (उप्र), 13 दिसंबर उतर प्रदेश में सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थानाक्षेत्र में पुलिस ने अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी की 11 मोटरसाइकिलें और अवैध हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेश कुमार सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने बीती रात एक मुखबिर की सूचना पर शारदा नगर पुल के पास से तीन शातिर चोरों-- शमशाद , जाकिर और शहनवाज को गिरफतार किया एवं उनके पास से चोरी की गलत नम्बर प्लेट वाली तीन मोटरसाइकिलें जब्त की ।
सिंह के अनुसार पुछताछ के दौरान दोनों से मिली जानकारी के आधार पर पूजा एन्क्लेव के पास एक गहरे गड्ढे़ मे छिपाकर रखी गई आठ और मोटरसाइकिलें बरामद की गयीं। इन अभियुक्तों के दो साथी दानिश और शहजाद भागने में सफल रहे। पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।