गुजरात में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोग डूबे, एक व्यक्ति लापता

By भाषा | Published: May 30, 2021 09:56 AM2021-05-30T09:56:10+5:302021-05-30T09:56:10+5:30

Three members of a family drowned after boat capsizes in Gujarat, one missing | गुजरात में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोग डूबे, एक व्यक्ति लापता

गुजरात में नाव पलटने से एक परिवार के तीन लोग डूबे, एक व्यक्ति लापता

गोधरा, 30 मई गुजरात के पंचमहल जिले में पानम बांध जलाशय में नाव पलट जाने से एक दंपति और उनकी तीन साल की बेटी की डूबकर मौत हो गई जबकि एक शख्स लापता हो गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार शाम को शहरा कस्बे में हुई जब हादसे का शिकार हुए बोरियावी गांव के ये लोग नाव से दूसरे गांव की तरफ जा रहे थे।

शहरा पुलिस थाना के निरीक्षक एच सी राथव ने बताया कि तीन मृतकों - सुरेश दाभी (28), उसकी पत्नी रिंकूबेन (26) और उनकी तीन वर्षीय बच्ची के शव बचाव दल ने शनिवार देर रात जलाशय से निकाले।

उन्होंने बताया कि नाव का चालक रमेश पटेल (30) लापता है और उसकी तलाश की जा रही है।

राथव ने बताया कि पड़ोस के वडोदरा से बचावकर्मियों का दल लापता शख्स की तलाश कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three members of a family drowned after boat capsizes in Gujarat, one missing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे