मछलीपट्टनम (आंध्र प्रदेश), 28 मार्च आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में रविवार को एक गांव के पास तेज गति से आ रहे एक ऑटो रिक्शा ने एक ऑटो टिपर को टक्कर मार दी जिससे तीन खेतिहर मजदूरों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि 12 मजदूर खेत की तरफ जा रहे थे, जब यह घटना हुई।
उन्होंने कहा कि नौ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन की हालत नाजुक है। पुलिस ने कहा कि एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।