हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर हुये हादसों में तीन लोगों की मौत, छह घायल

By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:36 IST2021-12-29T22:36:19+5:302021-12-29T22:36:19+5:30

Three killed, six injured in accidents at different places in Haryana | हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर हुये हादसों में तीन लोगों की मौत, छह घायल

हरियाणा के अलग अलग स्थानों पर हुये हादसों में तीन लोगों की मौत, छह घायल

सोनीपत/ जींद, 29 दिसंबर हरियाणा के जींद एवं सोनीपत जिलों में हुये अलग अलग हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि सोनीपत जिले के बरोदा थाना क्षेत्र में एक रोडवेज की बस ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया । पुलिस ने बताया कि घायल हो तत्काल अस्पताल ने जाया गया जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान के संदीप के तौर पर की गयी है । उन्होंने बताया कि संदीप के चचेरे भाई जोगिंद्र के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

उधर, जींद जिले की पुलिस ने बताया कि जिले में दो अलग अलग स्थानों पर हुये सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि मरने वालों की पहचान साहिल और गोवर्धन के रूप में की गयी है । अलग अलग हादसों घायल हुये सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है और मामलों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three killed, six injured in accidents at different places in Haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे