अफगान बलों के नियंत्रण के बाहर वाले इलाके से तीन भारतीय इंजीनियर सुरक्षित निकाले गए

By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:57 IST2021-08-12T23:57:02+5:302021-08-12T23:57:02+5:30

Three Indian engineers evacuated from area outside control of Afghan forces | अफगान बलों के नियंत्रण के बाहर वाले इलाके से तीन भारतीय इंजीनियर सुरक्षित निकाले गए

अफगान बलों के नियंत्रण के बाहर वाले इलाके से तीन भारतीय इंजीनियर सुरक्षित निकाले गए

नयी दिल्ली, 12 अगस्त अफगानिस्तान में अफगान सुरक्षा बलों के नियंत्रण के बाहर वाले इलाके में एक परियोजना स्थल पर काम करने वाले तीन भारतीय इंजीनियरों को हाल में विमान के जरिए वहां से सुरक्षित निकाला गया। काबुल में भारतीय दूतावास ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दूतावास ने नए सुरक्षा परामर्श में इंजीनियरों को वहां से सुरक्षित निकाले जाने का हवाला देते हुए अफगानिस्तान में सभी भारतीयों से देश में हिंसा में वृद्धि को देखते हुए उसके द्वारा बताए गए उपायों का सख्ती से पालन करने को कहा है। पता चला है कि इंजीनियर उस इलाके में काम कर रहे थे जो तालिबान के कब्जे में है।

दूतावास ने नए परामर्श में कहा, ‘‘हाल में ऐसा मामला सामने आया कि सरकारी सुरक्षा बलों के नियंत्रण के बाहर वाले एक इलाके में बांध परियोजना स्थल पर काम करने वाले तीन भारतीय इंजीनियरों को आपात जरूरत के मद्देनजर विमान के जरिए सुरक्षित निकाला गया। यह संज्ञान में आया है कि भारतीय नागरिक, दूतावास की सलाह पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और वहां रहकर खुद को खतरे में डाल रहे हैं।’’

परामर्श में कहा गया, ‘‘काबुल स्थित भारतीय दूतावास एक बार फिर सभी भारतीय नागरिकों को समय-समय पर प्रदान की जाने वाली सुरक्षा सलाह में उपायों का पूरी तरह से पालन करने की आवश्यकता को रेखांकित करता है।’’

दूतावास ने 29 जून, 24 जुलाई और 10 अगस्त को अलग-अलग सुरक्षा परामर्श जारी किया, जिसमें अफगानिस्तान में रहने वाले भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई उपायों की सिफारिश की गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three Indian engineers evacuated from area outside control of Afghan forces

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे