बरेली में कार हादसे में मां-बेटा समेत तीन की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: July 4, 2021 17:22 IST2021-07-04T17:22:49+5:302021-07-04T17:22:49+5:30

Three including mother and son killed, three injured in car accident in Bareilly | बरेली में कार हादसे में मां-बेटा समेत तीन की मौत, तीन घायल

बरेली में कार हादसे में मां-बेटा समेत तीन की मौत, तीन घायल

बरेली (उप्र) चार जुलाई उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क हादसे में मां-बेटा समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि रविवार सुबह मीरगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाईओवर पर एक अल्टो कार पीछे से ट्रैक्टर में जा घुसी जिससे इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी होते ही मदद के लिए स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस के साथ एंबुलेंस को दी और कुछ ही समय में पुलिस और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गयी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार घटना में मृत सभी लोग शाहजहांपुर जिले के खुटार क्षेत्र के रहने वाले हैं। हादसे का शिकार परिवार दिल्ली के रोहिणी में रहता था और शाहजहांपुर के अपने गांव रामपुर में तिलक समारोह में जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि घटना में मोनू (40) मोनू की मां बसंता (65) और आयुष (21) की मौत हो गई वहीं हादसे में घायल पूजा (35) पीहू (5) और वीरू (3) घायल हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three including mother and son killed, three injured in car accident in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे