आगरा में तीन अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये

By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:33 IST2021-02-03T20:33:08+5:302021-02-03T20:33:08+5:30

Three illegal arms suppliers arrested in Agra, large quantities of weapons were recovered | आगरा में तीन अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये

आगरा में तीन अवैध हथियार आपूर्तिकर्ता गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये

आगरा (उप्र) , तीन फरवरी आगरा में बुधवार को थाना ताजगंज और अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने अवैध हथियारों के तीन आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया और उनके पास से 27 तमंचे, तीन पिस्तौल, एक कट्टा और 24 कारतूस बरामद की हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बबलू कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना ताजगंज पुलिस और अपराध शाखा की टीम ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले तीन लोगों को दबोचा है जबकि एक फरार हो गया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को दबिशें दे रही है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ से खुलासा हुआ है कि पकड़े गये लोगों का आठ से 10 लोगों का गिरोह है। पुलिस अन्य लोगों की जानकारी भी प्राप्त कर रही है।

एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये तीनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है। वे जेल भी जा चुके हैं। हथियार आर्पूति का काम उन्होंने विगत एक वर्ष से शुरू किया है। गिरोह एटा,अलीगंज से अवैध हथियार खरीद कर उन्हें आगरा और फिरोजाबाद आदि जिलों में बेचा करता था।

एसएसपी के अनुसार पुलिस अब इस बात की जानकारी प्राप्त कर रही है कि उक्त तीनों आरोपियों ने किन-किन लोगों को हथियार बेचे हैं। अवैध हथियार खरीदने वालों की सूची बनाने को पुलिस को निर्देशित कर दिया गया है। पुलिस अब उन अवैध हथियार खरीदने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three illegal arms suppliers arrested in Agra, large quantities of weapons were recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे