उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली से तीन की मौत: CM योगी ने दिए चार-चार लाख रुपए सहायता के निर्देश

By भाषा | Updated: August 24, 2020 01:31 IST2020-08-24T01:31:21+5:302020-08-24T01:31:21+5:30

गोठिया तिवारीपुर गांव के लोग पास में ही स्थित एक बाग में जानवर चरा रहे थे तभी शाम को तेज बारिश होने लगी और कड़कती बिजली से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। सिंह ने बताया कि इसी दौरान उस पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 17 वर्षीय अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई।

Three died due to lightning in Uttar Pradesh: CM Yogi gave instructions for assistance of Rs four lakh | उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली से तीन की मौत: CM योगी ने दिए चार-चार लाख रुपए सहायता के निर्देश

CM योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए रायबरेली के जिलाधिकारी को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

Highlightsरायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में रविवार शाम खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गईयोगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए बतौर सहायता देने के निर्देश दिए हैं

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में रविवार शाम खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए बतौर सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

सलोन के उप जिला अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि गोठिया तिवारीपुर गांव के लोग पास में ही स्थित एक बाग में जानवर चरा रहे थे तभी शाम को तेज बारिश होने लगी और कड़कती बिजली से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। सिंह ने बताया कि इसी दौरान उस पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 17 वर्षीय अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि यह घटना में जख्मी दीपांशी (12) और कमला (55) को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे में झुलसे तीन अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए रायबरेली के जिलाधिकारी को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

Web Title: Three died due to lightning in Uttar Pradesh: CM Yogi gave instructions for assistance of Rs four lakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे