उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली से तीन की मौत: CM योगी ने दिए चार-चार लाख रुपए सहायता के निर्देश
By भाषा | Updated: August 24, 2020 01:31 IST2020-08-24T01:31:21+5:302020-08-24T01:31:21+5:30
गोठिया तिवारीपुर गांव के लोग पास में ही स्थित एक बाग में जानवर चरा रहे थे तभी शाम को तेज बारिश होने लगी और कड़कती बिजली से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। सिंह ने बताया कि इसी दौरान उस पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 17 वर्षीय अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई।

CM योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए रायबरेली के जिलाधिकारी को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के सलोन क्षेत्र में रविवार शाम खराब मौसम के बीच गिरी बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए बतौर सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
सलोन के उप जिला अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि गोठिया तिवारीपुर गांव के लोग पास में ही स्थित एक बाग में जानवर चरा रहे थे तभी शाम को तेज बारिश होने लगी और कड़कती बिजली से बचने के लिए वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। सिंह ने बताया कि इसी दौरान उस पेड़ पर बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने से 17 वर्षीय अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि यह घटना में जख्मी दीपांशी (12) और कमला (55) को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। हादसे में झुलसे तीन अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए रायबरेली के जिलाधिकारी को मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।