बस और बाइक की टक्कर में महिला सहित तीन की मौत

By भाषा | Updated: March 16, 2021 18:46 IST2021-03-16T18:46:11+5:302021-03-16T18:46:11+5:30

Three dead including woman in bus and bike collision | बस और बाइक की टक्कर में महिला सहित तीन की मौत

बस और बाइक की टक्कर में महिला सहित तीन की मौत

खंडवा, (मप्र) 16 मार्च मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में खंडवा-भोपाल मार्ग पर बैदिया खल के पास मंगलवार को एक बस और बाइक की टक्कर के बाद बाइक में आग लगने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

हरसूद के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी रविंद्र वास्कले ने बताया कि हादसे में मारे गये लोगों की पहचान कमलाबाई (45), शंका (26) और शोभाराम (50) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि मृतक अपने परिचित व्यक्ति की मौत की अंतिम रस्मों में शामिल होने के लिये खलवा गांव जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है जबकि उसका चालक और परिचालक फरार है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर विस्तृत जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three dead including woman in bus and bike collision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे